Jul 23, 2024, 01:23 PM IST
Budget 2024: जूते-चप्पल-कार से लेकर मोबाइल तक बहुत कुछ हुआ सस्ता
Ritu Singh
बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो रहा है और अगर आप ये जानना चाहते हैं कि क्या सस्ता हुआ तो जान लें.
चमड़े से बने सामान- जूते चप्पल और बैग आदि सस्ते होंगे
मोबाइल के साथ ही इसके चार्जर और बैटरी भी सस्ती होगी. मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15% कम
सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी लगेगी. वहीं, प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी है.
कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट
स्टील और कॉपर पर कस्टम ड्यूटी घटी है.
इलेक्ट्रॉनिक गाड़िया संस्ती होंगी
25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म
फिश फीड पर ड्यूटी घटी है
Next:
भारत के वो 10 लोकप्रिय राजनीतिक नारे जिनसे गूंज उठी राजनीति
Click To More..