Apr 24, 2025, 01:32 PM IST
कलमा क्या होता है, जिसे पढ़ने के लिए आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों को बोला
Raja Ram
क्या आपने कभी 'कलमा' शब्द सुना है?
यह शब्द धार्मिक संदर्भों में अक्सर सुनने को मिलता है.
मुस्लिम समुदाय में इसका विशेष महत्व है.
'कलमा' का मतलब एक विशेष प्रकार का कथन या गवाही होता है.
यह इस्लाम के बुनियादी सिद्धांतों को दर्शाता है.
इस्लाम में कुल छह मुख्य कलमे होते हैं, जिनमें सबसे पहला 'कलमा तैय्यब' है.
यह यूं है, ला इलाहा इल्लल्लाह, मुहम्मदुर रसूलुल्लाह, जिसका मतलब है, अल्लाह के अलावा कोई इबादत के क़ाबिल नहीं, और मुहम्मद अल्लाह के भेजे हुए रसूल हैं.
कलमा का उच्चारण करना एक धार्मिक आस्था और निष्ठा का प्रतीक होता है.
Next:
कौन है डाकुओं की आराध्य कुलदेवी?
Click To More..