Jul 15, 2023, 09:33 AM IST

Hathnikund Barrage: जानते हैं बैराज और बांध में क्या है अंतर

Kuldeep Panwar

Hathnikund Barrage से छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुना नदी का जल स्तर रिकॉर्ड लेवल पर है.

दिल्ली सरकार ने इस बैराज से यमुना नदी में सीमित मात्रा में पानी छोड़ने की मांग की है.

हरियाणा सरकार ने इस मांग को गलत बताते हुए कहा है कि हथिनीकुंड एक बैराज है, यह बांध नहीं है.

ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि नदी पर बनने वाले बैराज और बांध में क्या अंतर होता है?

बैराज नदी के बहाव में बना छोटा सा बांध ही होता है, जिससे नदी की धारा कंट्रोल की जाती है.

बैराज में बड़े-बड़े गेट होते हैं, जिन्हें आवश्यकता मुताबिक खोलकर नदी का पानी कंट्रोल करते हैं. 

बैराज नदी से निकली नहरों में पानी पहुंचाता है, जिसके लिए इसमें सीमित पानी स्टोर होता है.

इसके उलट बांध या डैम नदी में बड़ी दीवार बनाकर तैयारी की गई बड़ी झील को कहते हैं.

बांध में करोड़ों क्यूसेक पानी स्टोर होता है, जो नहरों के साथ ही जल विद्युत में उपयोग होता है.

बांध का काम बाढ़ रोकना भी है. यह नदी में आए ज्यादा पानी को अपनी झील में रोक लेता है.

बांध का काम जल भंडारण का होता है, जबकि बैराज का मेन टारगेट नदी प्रवाह कंट्रोल करना है.