Apr 15, 2024, 09:53 PM IST

लाल किले के एक दरवाजे का नाम क्यों रखा गया था लाहौरी गेट? 

Rahish Khan

दिल्ली का लाल किला (Red Fort) भारत की ऐतिहासिक इमारतों में से एक है. इसे देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी आते हैं.

इसे साल 2007 में UNESCO ने विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया था.

लाल किले में दो मुख्य दरवाजे हैं. इनमें एक लाहौरी गेट और दूसरा दिल्ली गेट. लाहौरी गेट क्यों रखा गया आइये इसके पीछे की कहानी जानते हैं.

दरअसल, मुगल बादशाह शाहजहां ने जब आगरा से अपनी राजधानी दिल्ली शिफ्ट की तो उन्होंने यहां लाल किले का निर्माण कराया था.

लाल किले का निर्माण साल 1639 में हुआ था. इसे बनाने में पूरे 10 साल लग गए थे.

इसे किला-ए-मुबारक(Qila E Mubarak) के नाम से भी जाना जाता है.

इसमें कुल 6 दरवाजे बनाए गए हैं. जिनका नाम दिल्ली दरवाजा, लाहौरी दरवाजा, हुमायूं दरवाजा, अख़बर दरवाजा, बर्खि दरवाजा और नोबेल दरवाजा है.

आप सोच रहे होंगे की लाहौर तो पाकिस्तान में है तो फिर इसका नाम ऐसा क्यों रखा गया. 

दरअसल, इस दरवाजे का मुंह लाहौर की तरफ है, इसलिए इसका नाम लाहौरी गेट रखा गया. यह लाल किले की पश्चिम दीवार पर स्थित है.