Dec 2, 2024, 12:33 PM IST
कैसे पड़ा था बिहार का नाम?
Raja Ram
बिहार हमेशा से शिक्षा, संस्कृति और इतिहास का केंद्र रहा है.
विहार से बिहार तक, जानिए राज्य के नाम का अनोखा सफर
ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कौन से भगवान को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए.
नालंदा विश्वविद्यालय जैसी महान संस्थाएं यहां स्थित थीं.
प्राचीन काल में बिहार को 'मगध' के नाम से जाना जाता था.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विष्णु जी को तुलसी काफी प्रिय होती है.
'विहार' का अर्थ है आराम करने की जगह.
बौद्ध धर्म के अनुयायियों के विहार (ठहरने) की वजह से यह नाम पड़ा.
बाद में मुस्लिम शासकों ने इस क्षेत्र को 'बिहार' कहना शुरू किया. जिसके बाद यह नाम धीरे-धीरे प्रचलन में आ गया.
Next:
इस जीव के दूध में होता है शराब से भी ज्यादा नशा
Click To More..