Dec 4, 2024, 10:36 AM IST
भारत का सबसे फेमस सरनेम कौन सा है?
Aditya Prakash
फोर्ब्स के मुताबिक भारत में लगभग 3,955,695 सरनेम हैं.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे लोकप्रिय सरनेम 'देवी' है.
फोर्ब्स के मुताबिक 70,362,192 लोगों का सरनेम 'देवी' है.
वहीं दूसरे स्थान पर 'सिंह' सरनेम है.
'सिंह' सरनेम इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 34,838,027 है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के हिसाब से 'कुमार' भारत का तीसरा सबसे लोकप्रिय सरनेम है.
कुल 31,111,248 लोग कुमार सरनेम का इस्तेमाल करते हैं. लड़कियां कुमार और कुमारी दोनों सरनेम का इस्तेमाल करती हैं.
Next:
5 ऐसे यहूदी जो इजरायल के नहीं बल्कि फिलिस्तीन के हैं समर्थक
Click To More..