Dec 20, 2024, 10:18 AM IST

क्या था ताजमहल का पुराना नाम

Sumit Tiwari

यूपी के आगरा में स्थित ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है.

भारत की इस धरोहर को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम की याद में बनवाया.

दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने वाली इस ईमारत का निर्माण सफेद संगमरमर से किया गया है

संगमरमर से यमुना तट पर बनी इस खूबसूरत ईमारत को देखने देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं.

लेकिन क्या आप जानते है कि ताजमहल का पुराना नाम क्या था.

ऐसा कहा जाता है कि शाहजहां इस कब्र में अपनी तीन बेगमों के साथ दफन है.

जब इस कब्र में बेगम मुमताज को दफन किया गया तो इसका नाम 'रऊजा-ए-मुनव्वरा' रखा गया था.

इसे शाहजहां ने अपनी बेमग मुमताज की याद में बनवाया था. बाद में 'रऊजा-ए-मुनव्वरा' का नाम बदलकर ताजमहल रख दिया गया.