Feb 4, 2025, 09:10 AM IST

भारत से दागी गई मिसाइल कितनी देर में पाकिस्तान पहुंचेगी?

Raja Ram

भारत और पाकिस्तान के बीच मिसाइलें कितनी तेजी से यात्रा कर सकती हैं? मिसाइल की स्पीड और दूरी क्या होती है?

भारत से गलती से फायर हुई ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर लिया. 

 भारतीय सेना के अनुसार, यह मिसाइल मानवीय गलती के कारण लॉन्च हुई थी.

 मिसाइल गिरने के बाद पाकिस्तान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.

जांच में सामने आया कि ब्रह्मोस मिसाइल को पाकिस्तान की सीमा में पहुंचने में 3 मिनट 44 सेकंड का समय लगा.

यह मिसाइल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले में गिरी थी, जिससे वहां हड़कंप मच गया.

 इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना के तीन अधिकारियों को सेवा से हटा दिया गया.

  हालांकि, बॉर्डर के समीप से छोड़ी गई मिसाइल और भी कम समय ले सकती है.