May 2, 2025, 12:28 PM IST

जनगणना से पहले जानें, भारत की सबसे बड़ी जाति कौन सी है?

Raja Ram

आखिरी बार जातिगत जनगणना 1931 में हुई थी. उसके बाद से केवल अनुमान लगाए जाते रहे हैं. 

2011 की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना में OBC वर्ग का पूरा डेटा सामने नहीं आया था.

सटीक जातीय डेटा सरकार की योजनाओं और आरक्षण नीति को तय करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है.

जातिगत जनगणना के आंकड़े सामने आते ही कई राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं. 

1931 के आधार पर माना गया है कि OBC की आबादी देश की कुल जनसंख्या का लगभग 52% है.

OBC आरक्षण की सिफारिश मंडल कमीशन ने इन्हीं अनुमानों पर की थी.

2025-26 की जातिगत जनगणना यह साफ कर देगी कि भारत में सबसे बड़ी जाति कौन सी है.