Apr 10, 2025, 01:14 PM IST
किस डाकू को कहते हैं चंबल का Gentleman Dacoit
Anamika Mishra
चंबल में एक से एक बड़े और कुख्यात डाकू हुए हैं.
मोहर सिंह गुर्जर भी उन डाकुओं में से एक है, जिसे चंबल का बाहुबली डाकू भी कहा जाता है.
1960 के दशक में चंबल घाटी के सबसे खूंखार डकैतों में से एक था.
बाद में वह राजनीतिक नेता भी बना.
उसके खिलाफ 315 मामले दर्ज थे, जिनमें से 85 हत्या के मामले थे.
मोहर सिंह गुर्जर को Gentleman Dacoit भी कहा जाता है.
मोहर सिंह गुर्जर 1956 से 1970 तक चंबल में सक्रिय रहा.
Next:
लैपटॉप पर काम करने से बढ़ता है ब्लड प्रेशर?
Click To More..