भारत का कौन सा राज्य कभी नहीं बना अंग्रेजों का गुलाम
Raja Ram
भारत अपनी अपार संपत्ति और संसाधनों के कारण हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा. अंग्रेजों ने इसी समृद्धि को देखते हुए भारत में प्रवेश किया और धीरे-धीरे अपना राज स्थापित किया.
अंग्रेज पहली बार 24 अगस्त 1608 को सूरत पहुंचे थे. उन्होंने व्यापार के बहाने भारत में पैर जमाए और धीरे-धीरे अपने शासन की नींव रखी.
अंग्रेजों ने करीब 200 वर्षों तक भारत पर शासन किया. उन्होंने अपने अनुसार कानून बनाए और भारतीयों का शोषण किया.
भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. अंग्रेजों ने लगभग हर राज्य पर अपनी छाप छोड़ी, लेकिन एक राज्य ऐसा था जो कभी भी उनकी गुलामी में नहीं रहा.
गोवा भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है, जो अंग्रेजों की गुलामी से बचा रहा.
भारत में अंग्रेजों से पहले पुर्तगाली आए थे. वास्को डी गामा 1498 में कालीकट पहुंचे थे. गोवा में पुर्तगालियों का शासन 450 साल तक रहा, जिस कारण यह अंग्रेजों की गुलामी से बचा रहा.
1961 में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत गोवा को पुर्तगालियों के कब्जे से आजाद कराया और इसे भारत का हिस्सा बनाया.