Mar 31, 2025, 11:15 PM IST
भारत में सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
Meena Prajapati
भारतीयों को ट्रेन से सफर करने में आनंद भी खूब आता है. ट्रेन से सफर करने से हवा, हरियाली और ह्यूमन सभी दिखाई देते हैं.
वहीं, ज्यादातर लोग जानते हैं कि भारत का सबसे छोटा और सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन है, लेकिन सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन के बारे में कम ही लोग जानते हैं.
भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन जहां यात्री बादलों से बातें करते हैं, वो पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जिलिंग में स्थित है.
भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन घूम (Ghum) है. घूम रेलवे स्टेशन दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के अंतर्गत आता है.
यह रेलवे स्टेशन समुद्र तल से 2,258 मीटर यानी 7,407 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
1878 में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया घुम रेलवे स्टेशन करीब 150 साल पुराना है. इसे कोलकाता को दार्जिलिंग से जोड़ने के लिए बनाया गया था.
1879 में रेलवे लाइन को घुम तक बढ़ा दिया गया, जिससे इस क्षेत्र में यात्रा करना और भी सुविधाजनक हो गया.
दार्जिलिंग से सिर्फ 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घुम रेलवे स्टेशन को दुनिया का 14वां सबसे खूबसूरत स्टेशन माना जाता है.
इसकी ऊंचाई के कारण, आगंतुक यहां बादलों को तैरते हुए देख सकते हैं, जो इसे देश भर के पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय आकर्षण का केंद्र बनाता है.
Next:
देश का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन कौन सा है?
Click To More..