Jan 12, 2025, 09:26 PM IST
भारत का सबसे बड़ा किला कौन सा है
Anamika Mishra
कई बार जिंदगी में ऐसा मोड़ भी आता है जहां आपको अपनी परेशानियों का हल खुद निकालना पड़ता है.
भारत में कई वर्षो राजाओं ने मुगलों ने और यहां तक की अंग्रेजों ने भी राज किया.
नेगेटिव विचारों से जितना हो सके दूर रहें. अपनी क्षमता पर विश्वास रखें और आगे बढ़ते रहें.
अलग-अलग शासनकाल के दौरान कई महल बनवाए गए जो आज भारत की धरोहर हैं.
भारत में एक से एक सुंदर और शानदार किले बने हुए हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे बड़ा किला कौन सा है.
जोधपुर का मेहरानगढ़ फोर्ट भारत का सबसे बड़ा किला है. यह किला लगभग 12,00 एकड़ में फैला हुआ है.
मेहरानगढ़ के महल को राठौड़ वंश के राजपूत शासक राव जोधा ने बनवाया था.
इस किले में 7 एंट्री गेट हैं और हर गेट का एक ऐतिहासिक नाम है.
Next:
कैसे करें खुद की मदद
Click To More..