Jul 30, 2024, 10:26 PM IST

महाराजा रणजीत सिंह के लिए किस मुस्लिम ने बनाया था सोने का सिंहासन

Rahish Khan

महाराजा रणजीत सिंह के सोने की सिंहासन की एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है.

महाराजा के सिंहासन को वापस भारत लाने की मांग हो रही है.

AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इस मुद्दे को संसद में उठाया है.

उन्होंने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह के सिंहासन से पंजाब ही नहीं पूरे भारत की भावनाएं जुड़ी हैं.

सोने की चादर से ढका यह सिंहासन फिलहाल लंदन के विक्टोरिया एंड एल्बर्ट (वी एंड ए) संग्रहालय में रखा है.

प्रसिद्ध सुनार हाफिज मुहम्मद मुल्तानी ने 1805 और 1810 के बीच रणजीत सिंह के लिए शानदार सिंहासन बनाया था.

यह यूरोपीयन फर्नीचर से बनाया गया था. जिसके ऊपर सोने की पड़त चढाई गई थी. इस पर सजावट भी कई गई है.

महाराजा रणजीत सिंह का जन्म 13 नवंबर 1780 को पंजाब (पाकिस्तान) के गुजरांवाला में हुआ था. 

रणजीत ने महज 12 साल की उम्र में गद्दी संभाल ली थी और 18 साल की उम्र में उन्होंने लाहौर फतह किया था.

महाराजा रणजीत सिंह ने 40 साल तक शासन किया इस दौरान उन्होंने अंग्रेजों को अपने साम्राज्य में भटकने नहीं दिया.