Apr 14, 2025, 09:32 PM IST

इस सांप के डसने से आंखों के आगे छा जाता है अंधेरा

Rahish Khan

धरती पर सांप तब से मौजूद हैं, जब डायनासोर भी नहीं होते थे. इनमें किंग कोबरा, सॉ-स्केल्ड वाइपर, बैंडेड क्रेट, रसेल वाइपर जैसे विषैले सांप भी हैं.

सांप को देखते ही इंसान की हालत खराब हो जाती है. यह एक बार काट ले तो इंसान हो या जानवर कुछ ही घंटे जीवित रह पाता है.

ऐसे में सवाल उठता है कि सबसे जहरीला सांप कौन सा है? किस सांप का जहर इंसान में तेजी से चढ़ता है? आइये जानते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांपों के पास शिकार को पकड़ने के लिए पंजे या शक्तिशाली जबड़े नहीं होते. इनकी ताकत जहर में होती है.

सांपों का जहर इतना घातक होता है कि एक बार डस ले तो इंसान का पूरा तंत्रिका तंत्र ठप कर दे और इसकी दिल की धड़कर रोक दे.

ब्लैक माम्बा (Black Mamba) जिसे आम भाषा में काला सांप कहते हैं. यह किंग कोबरा से भी खतरनाक सांप माना जाता है.

ब्लैक माम्बा एक बार में मनुष्यों पर 12 गुना तक घातक खुराक इंजेक्ट करता है. यह बार में 12 लोगों को काट सकता है.

इसका असर तेजी से शरीर में फैलता है और मनुष्य के शरीर को जाम कर देता है. इससे उस व्यक्ति की जल्दी ही मौत हो जाती है.

किंग कोबरा भी ऐसा ही खतरनाक है. वह अपने शिकार पर 200 से 500 मिलीग्राम तक जहर छोड़ता है. इसके डसने से शरीर बेहोश और आंखों की रोशनी धुंधली होने लगती है.