Apr 1, 2025, 11:36 AM IST

कैन या बोतल किसमें पड़ती है बीयर किफायती

Anamika Mishra

बोतलों के साथ-साथ अब लोगों में कैन से बीयर पीने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. 

लोगों ने अब बीयर कैन से पीना शुरू कर दिया है. युवाओं को ये बेहद आकर्षित कर रहा है. 

वहीं, कई लोग आज भी बोतल से बीयर पीना पसंद करते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बोतल या कैन किसमें बीयर लेना ज्यादा फायदेमंद होता है.

एक मशहूर बीयर कंपनी के एक कैन में 500 एमएल बीयर आती है और इसका प्राइज 150 रुपये है.  

इसका मतलब है कि कैन की बीयर 0.3 प्रति मिली लीटर के हिसाब से आती है. 

ऐसे में आप कैन खरीदें या बीयर, आपको एमएल के हिसाब से बीयर का दाम बराबर ही पड़ेगा. 

कई ब्रांड की कैन में बोतल के मुकाबले 10 या 20 रुपये का फर्क होता है. ऐसे में अगर आप कैन लें तो आप फायदे में रहेंगे.