Apr 1, 2025, 09:26 AM IST
बीयर या शराब, किसका नशा जल्दी उतरता है
Anamika Mishra
शराब हो या बीयर दोनों ही हमारी सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है.
हालांकि, इसके बावजूद भी शौकीन लोग शराब और बीयर का सेवन करते हैं.
बीयर में आम तौर पर 4-7 प्रतिशत अल्कोहल होता है.
इसके साथ ही बीयर का नशा धीरे-धीरे चढ़ता है और जल्द ही उतर भी जाता है.
वहीं, शराब का नशा एक बार चढ़ जाए तो उतारना मुश्किल हो जाता है.
वहीं कई लोग जिन्हें शराब पीने की आदत नहीं है, उन्हें तेजी से शराब का नशा हो सकता है.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.
Next:
ये 5 तरह के लोग होते हैं घबराहट के आसान शिकार
Click To More..