Dec 29, 2024, 02:51 PM IST
भारत के किस राज्य को कहते हैं Sleeping State Of India
Anamika Mishra
भारत के हर राज्य की अपनी अलग पहचान है.
किसी राज्य को धर्म की नगरी तो किसी राज्य को उद्योगों के लिए जाना जाता है.
आज हम आपको भारत के उस राज्य के बारे में बताएंगे जिसे स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया कहा जाता है.
स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिय हिमाचल प्रदेश को कहा जाता है.
ये राज्य पहाड़ की गोद में बसा है, हरे भरे जंगल, नदी, झील और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है.
इस जगह की खूबसूरती देखे के लिए भारत से ही नहीं बल्कि दुनियाभर से पर्यटक आते हैं.
यहां के शांत वातावरण और साधारण जीवन शैली के लिए इस राज्य को स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है.
पहले इस राज्य को त्रिगर्त के नाम से भी जाना जाता था, क्योंकि यहां रावी, व्यास और सतलुज नदी बहती है.
बाद में इस जगह का नाम बदलकर हिमाचल रख दिया गया.
Next:
भारत के वो 10 लोकप्रिय राजनीतिक नारे जिनसे गूंज उठी राजनीति
Click To More..