Dec 7, 2024, 12:03 AM IST
भारत की पहली मस्जिद कौन सी थी?
Meena Prajapati
629 ईसवी में दक्षिणी राज्य केरल में बनी चेरामन जुमा मस्जिद को भारत की पहली मस्जिद कहा जाता है.
यह मस्जिद भारत की पहली और दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी मस्जिद है.
इस मस्जिद की शुरुआती बनावट पूरी तरह एक मंदिरनुमा है. बाद के दिनों में इस मस्जिद में कई बदलाव हुए और कई बार इसका पुननिर्माण करवाया गया.
यह मस्जिद कोडुंगल्लूर टाउन के पास है. यह मस्जिद न केवल भारत बल्कि पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे पुरानी है.
इस मस्जिद का निर्माण चेरामन पेरुमल वंश के राजाओं ने करवाया था.
ऐसा माना जाता है कि जब पेरुमल व्यापार के सिलसिले में अरब के देशों की यात्रा पर गए मोहम्मद साहेब के विचारों से प्रभावित हुए.
चेरामन पेरुमल वंश के राजाओं ने मलिक इब्न दीनार को मस्जिद निर्माण के लिए केरल भेजा.
फिर दीनार ने इस मस्जिद का निर्माण करवाया. शुरुआत में इस मस्जिद का निर्माण पूरी तरह केरल की वास्तुशैली के हिसाब से किया गया था.
यह मस्जिद आज भी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है.
Next:
आंवला पप्पू खाया क्या? सेहत का खजाना है ये रेसिपी
Click To More..