Jun 10, 2024, 11:10 PM IST

कौन है दिल्ली के इस सबसे सस्ते मार्केट का मालिक? 

Smita Mugdha

दिल्ली में कई मशहूर मार्केट हैं जहां खरीदारी करने के लिए दूर-दराज के इलाकों से भी लोग पहुंचते हैं. 

आइए जानते हैं ऐसे ही एक मार्केट के बारे में जिसे दिल्ली का सबसे सस्ता मार्केट कहा जाता है.

पाल‍िका मार्केट कनॉट प्‍लेस के इनर सर्किल और आउटर सर्किल के बीच जमीन के नीचे बसाया गया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1975 में इमरजेंसी लगने के बाद कांग्रेस नेता संजय गांधी मन में इसे बनाने का आइड‍िया आया था. 

हालांकि, उस वक्‍त कनॉट प्लेस, जनपथ, मोहन सिंह प्लेस, शंकर मार्केट, सुपर बाजार पहले से ही थे. 

बहुत से लोगों को लगा था कि पालिका मार्केट सफल नहीं होगा और इसल‍िए कुछ लोग नाखुश भी थे. 

दिल्ली का यह अंडरग्राउंड मार्केट जब खुला, तो लोगों को खूब पसंद आया. एक साल के अंदर इसका काम पूरा हो गया.

इसे बनाने का काम नई दिल्ली नगरपालिका पर‍िषद (NDMC) को सौंपा गया था और आज भी वही यहां किराया वसूलती है.

दिल्ली का पालिका बाजार बजट शॉपिंग के लिए युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है.