Feb 21, 2025, 03:00 PM IST
जानिए शिवाजी महाराज के प्रिय घोड़े का क्या था नाम
Raja Ram
छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के सबसे महान योद्धाओं में से एक थे. उन्होंने अपने पराक्रम और रणनीतियों से मुगलों और दूसरी विरोधी सेनाओं को कड़ी टक्कर दी.
शिवाजी महाराज की सेना में घोड़ों का विशेष महत्व था. वे तेज गति और युद्ध कौशल के लिए प्रसिद्ध थे, जो युद्ध में शिवाजी की शक्ति को बढ़ाते थे.
शिवाजी महाराज की सेना में खासतौर पर भीमथडी और अरबी नस्ल के घोड़ों को शामिल किया जाता था, जो मजबूत और युद्ध के लिए उपयुक्त माने जाते थे.
शिवाजी महाराज के पास कुल सात घोड़े थे, जिनके नाम मोती, विश्वास, रणवीर, गजरा, कृष्णा, तुरंगी और इंद्रायणी थे. लेकिन उनके प्रिय घोड़े का नाम क्या था?
शिवाजी महाराज के जीवन के अंतिम दिनों में सिर्फ एक घोड़ा उनके साथ था, जिसने हमेशा उनकी रक्षा की और उनकी शक्ति का प्रतीक बना रहा.
जिस घोड़े ने अंतिम समय तक शिवाजी महाराज का साथ नहीं छोड़ा, उसका नाम था 'कृष्णा'. यह घोड़ा शिवाजी के प्रति पूरी तरह से वफादार था.
कृष्णा एक बेहद ताकतवर और फुर्तीला घोड़ा था. यह शिवाजी महाराज के हर युद्ध में उनकी रक्षा करता और कठिन परिस्थितियों में भी उनका साथ नहीं छोड़ता था.
शिवाजी महाराज और उनके घोड़े कृष्णा का रिश्ता इतिहास में अमर हो गया. यह न केवल एक घोड़ा था, बल्कि वीरता और निष्ठा का प्रतीक भी था.
(Disclaimer: यह जानकारी सामान्य स्रोतों और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, DNA हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है).
Next:
पृथ्वी के 9 ऐसे रहस्य, जो आज भी वैज्ञानिकों के लिए पहेली बने हुए हैं
Click To More..