Dec 16, 2024, 10:54 PM IST

इस शख्स के मर्जी के बिना मुंबई में नहीं हिलता था एक भी पत्ता

Rahish Khan

मुंबई शहर आज भले ही सुरक्षित है, लेकिन एक समय इस पर अंडरवर्ल्ड का राज था.

मुंबई में आए दिन हत्याएं, हफ्ता वसूली और किडनैपिंग आम बात थी. खुलेआम शूटआउट होते थे.

90s दशक तक मुंबई में एक से बढ़कर एक डॉन हुए, लेकिन क्या आपको पता है कि मुंबई का पहला डॉन कौन था?

मायानगरी का पहला डॉन हाजी मस्तान था. जो दिखने में पतला-दुबला था. लेकिन उसके नाम से पूरी मुंबई कांपती थी.

हाजी मस्तान का मुख्य काम सोने की तस्करी का था. उसके अलावा जबरन वसूली और सट्टेबाजी का था.

हाजी मस्तान को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के उदय का नायक माना जाता है. उनके ऊपर कई फिल्में भी बन चुकी हैं.

 फिल्म 'Once Upon A Time In Mumbaai' में अजय देवगन ने हाजी मस्तान का ही रोल निभाया था.

मस्तान ने राज में ही दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन जैसे डॉन उभरे. जो आज भी विदेश में बैठकर भारत में दहशत फैलाते हैं.