Apr 9, 2025, 08:01 AM IST
भारत की पहली महिला शासक कौन थीं?
Raja Ram
भारत में एक महिला ने मुस्लिम शासकों के बीच शासन की गद्दी पर काबिज होकर इतिहास रचा. यह घटना 13वीं सदी के भारत की है.
वह महिला न केवल अपने समय की सबसे प्रभावशाली शासक थीं, बल्कि एक युद्धकला में निपुण योद्धा भी थी.
उनकी गद्दी पर चढ़ने की कहानी बहुत रोचक है. एक युद्ध के दौरान, उनके पिता ने दिल्ली की सल्तनत की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी.
सभी ने सोचा था कि एक महिला कभी शाही गद्दी पर बैठने का विचार भी नहीं कर सकती, लेकिन उन्होंने सबको गलत साबित किया.
यह महिला अपने पुरुष समकक्षों की तरह शाही कपड़े पहनती थी और खुले दरबार में बैठकर शासन करती थी.
उसका शासन केवल तीन साल तक रहा, लेकिन इस दौरान उसने प्रशासन और युद्धकला के क्षेत्र में कई बदलाव किए.
वह महिला अपनी साहसिकता, प्रशासनिक क्षमता और वीरता के लिए हमेशा याद की जाती हैं. उनका मकबरा दिल्ली में आज भी उनकी याद को संजोए हुए है.
तो वह कौन थीं? भारत की पहली महिला शासक थीं रजिया सुल्तान, जिन्होंने 1236 से 1240 तक दिल्ली सल्तनत पर राज किया.
Next:
भारत के वो 5 सबसे कुख्यात डाकू जिनका नाम सुनते ही कांप उठते थे लोग
Click To More..