Jan 7, 2025, 06:53 PM IST

पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप में कौन था सबसे ज्यादा ताकतवर?

Rahish Khan

पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप दोनों ही अपने समय के महान शासक माने जाते हैं.

इन दोनों योद्धाओं की तलवारबाजी और युद्ध कला के दुनिया कायल थी. दुश्मन हमेशा इनसे युद्ध करने से डरते थे.

पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप के बीच कभी युद्ध नहीं हुआ. क्योंकि दोनों के जन्म में करीब 374 साल का अंतर था.

इनकी ताकत की बात की जाए तो पृथ्वीराज चौहान की सेना में 3 लाख सैनिक, 300 हाथी और बड़ी संख्या में घुड़सवार थे.

उन्होने दिल्ली से अजमेर तक शासन किया. इस दौरान पृथ्वीराज लगभग 23 युद्धों में जीत हासिल की.

इतिहासकारों की मानें तो इनमें सबसे ज्यादा 17 बार पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को हराया था.

वहीं, महाराणा प्रताप की बात की जाए तो उनकी सेना में 3000 घुड़सवार और 400 भील धनुर्धारी थे.

महाराणा प्रताप का सबसे बड़ा युद्ध हल्दीघाटी में मुगल बादशाह अकबर की सेना से हुआ था.

अकबर की 85,000 विशाल सेना से महाराणा प्रताप 20 हजार सैनिकों के साथ भिड़ गए थे. 

महाराणा प्रताप ने मुगल बादशाह अकबर को 1577, 1578 और 1579 के युद्ध में हराया था.