Oct 24, 2024, 01:06 PM IST

बादशाहों के महल में क्यों रखे जाते थे विशालकाय पत्थर?

Smita Mugdha

भारत में अंग्रेजों के राज से पहले कई राजवंशों का शासन रहा और इस दौरान भव्य राजमहल बनाए गए थे. 

इन राजमहलों की सुरक्षा के लिए भी चाक-चौबंद इंतजाम किए जाते थे. आक्रमण को ध्यान में रखकर खास तैयारी होती थी. 

महल की सुरक्षा के लिए लोहे के मजबूत प्रवेश द्वार बनाए जाते थे, ताकि दुश्मनों को प्रवेश से पहले रोका जा सके. 

महल के दरवाजों को बेहद मजबूत बनाने के पीछे सोच थी कि आक्रमण की स्थिति में दुश्मन के लिए इसे भेद पाना मुश्किल हो. 

महल के इन प्रवेश द्वार के पास भारी आकार के विशालकाय पत्थर भी लगाए जाते थे. 

ये पत्थर भी महल की सुरक्षा में अहम होते थे, क्योंकि आक्रमण या दुश्मन के हमले के समय में उन्हें इन पत्थरों से होकर गुजरना पड़ता था.

पत्थरों को हटाने में लगने वाले समय में महल के सैनिक अपनी तैयारी करते थे.

आक्रमण के दौरान जब प्रवेश द्वार पर संघर्ष हो रहा होता था, उस दौरान रानियों और महिलाओं को सुरक्षित निकालने का मौका मिल जाता था.

महल की सुरक्षा के लिए ही इन्हें आम तौर पर किसी पहाड़ वगैरह के ऊपर और काफी ऊंचाई पर बनाया जाता है.