Mar 21, 2024, 05:20 PM IST

अपनी ही बेटी के लिए क्रूर क्यों बन गया था ये मुगल बादशाह

Kavita Mishra

भारत पर कई सालों तक राज करने वाले मुगल बादशाहों के कई किस्से हैं. 

कुछ ऐसे भी किस्से होंगे, जिससे आप वाकिफ होंगे तो वहीं कुछ ऐसी भी कहानियां होंगी, जिनके बारे में आपको कुछ नहीं पता होगा. 

आज हम आपको एक ऐसे  मुगल बादशाह के बारे में बताएंगे, जो अपनी बेटी के लिए ही क्रूर बन गया था. आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है. 

हम यहां मुगल बादशाह औरंगजेब की बात कर रहे हैं, जिसने अपनी बेटी को किले में बंधक बना लिया था. 

जेबुन्निसा मुगल बादशाह औरंगजेब की सबसे बड़ी बेटी थी. जेबुन्निसा का जन्म 5 फरवरी 1638 ईसवी को हुआ था. 

जेबुन्निसा की दर्शन, भूगोल, इतिहास जैसे विषयों में दिलचस्पी थी, उनका कविता, शेरो-शायरियों की ओर भी लगाव था.

जेबुन्निसा की दर्शन, भूगोल, इतिहास जैसे विषयों में दिलचस्पी थी, उनका कविता, शेरो-शायरियों की ओर भी लगाव था.

ये बात औरंगजेब को बिलकुल बर्दाश्त नहीं हुई. उसने बेटी को कई बार समझाया लेकिन जेबुन्निसा नहीं मानी. इसी बात से नाराज होकर औरंगजेब ने अपनी बेटी को दिल्ली के सलीमगढ़ किले में नजरबंद करवा दिया. 

ये भी माना जाता है कि पिता से नाराज राजकुमारी कैद में श्रीकृष्ण भक्त हो गईं. 20 सालों की कैद के दौरान उन्होंने लगभग 5000 रचनाएं कीं.

जिसका संकलन उनकी मौत के बाद दीवान-ए-मख्फी के नाम से छपा. ब्रिटिश लाइब्रेरी और नेशनल लाइब्रेरी ऑफ पेरिस में उनके द्वारा लिखी पांडुलिपियां सहेजी हुई हैं.