Jan 12, 2025, 01:25 PM IST

इस हिंदू राजा ने भारत की जगह क्यों चुना था पाकिस्तान

Aditya Prakash

1947 में जब देश का बंटवारा हो रहा था, तब ज्यादातर मुस्लिम राजा पाकिस्तान में अपने राज्य का विलय करना चाहते थे.

वहीं ज्यादातर हिंदू राजाओं ने भारत को चुना. लेकिन एक ऐसे भी हिंदू राजा थे जिन्होंने भारत की जगह अपने राज्य का विलय पाकिस्तान में करना ही सही समझा.

ये हिंदू राजा थे उमरकोट के महराजा राणा अर्जुन सिंह.

वो बंटवारे से पहले से ही अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के सदस्य थे. माना जाता है इसलिए ही उन्होंने पाकिस्तान को चुना था. मुस्लिम लीग के मंच से उन्होंने 1946 का चुनाव भी लड़ा था. 

उनको बंटवारे के समय उन्हें समझाया गया कि आपकी रियासत पाकिस्तान में महफूज नहीं रह पाएगी.

लेकिन वो नहीं समझे, और पाकिस्तान के साथ चले गए. आज उमरकोट और सिंध की सियासत में उनका परिवार अप्रासंगिक हो गया है.

उमरकोट में आए दिन हिंदुओं के ऊपर हमले होते हैं, लड़कियों का अपहरण करके उनका धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है.