Jan 14, 2025, 08:46 AM IST

नेपाल कब था अखंड भारत का हिस्सा

Aditya Prakash

प्राचीन काल में नेपाल अखंड भारत का भाग हुआ करता था.

लेकिन कलांतर में जाकर नेपाल एक अलग देश के तौर पर पहचान में आया.

साल 1816 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने नेपाल के राजा के साथ सुगौली संधि की. इस संधि के अंतर्गत नारायणी नदी को भारत और नेपाल के बीच सरहद माना गया. 

इस संधि के बाद मिथिला क्षेत्र का बंटवारा हो गया. बड़ा भाग भारत से अलग होकर नेपाल में चला गया.

साल 1904 में गोरखाओं और अंग्रेजों के बीच हुई संधि के बाद नेपाल अलग देश बन गया.

साल 1923 में नेपाल और ब्रिटेन के बीच एक संधि हुई, जिसके तहत नेपाल एक स्वतत्र राष्ट्र बन गया.

नेपाल 28 मई 2008 को राजशाही से बाहर आकर एक संघीय गणराज्य बन गया.