Jan 12, 2025, 08:38 AM IST

सिंगापुर कब था ब्रिटिश भारत का हिस्सा?

Aditya Prakash

सिंगापुर 1858 से 1867 तक ब्रिटिश भारत का हिस्सा था. 

1824 में सिंगापुर के सुल्तान ने इसे हमेशा के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी को दे दिया था. 

1824 की एंग्लो-डच संधि के अंतर्गत मलय द्वीपसमूह को दो औपनिवेशिक ताकतों में बीच विभाजित कर दिया गया.

सिंगापुर में मौजूद बंदरगाह उस वक्त के 3 अहम बंदरगाहों में एक था. उस समय मछली पालन सिंगापुर का सबसे बड़ा बिजनेस था. 

सिंगापुर की बात करें तो ये 1867 तक ये ब्रिटिश भारत का हिस्सा था. उसके बाद ये ब्रिटेन का एक अलग क्राउन कॉलोनी बन गया था. 

सिंगापुर का प्राचीन नाम 'सिंगा पूरा' था, ये नाम इसे संस्कृत से मिला था. इसका मतलब शेर का नगर होता है.

सिंगापुर 9 अगस्त 1965 को एक स्वतंत्र देश के तौर पर वजूद में आया.