Apr 6, 2025, 11:56 AM IST

सबसे लंबा किंग कोबरा कहां पाया जाता है?

Aditya Prakash

विश्व का सबसे लंबा किंग कोबरा उत्तराखंड में पाया जाता है.

उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सर्वाधिक लंबा किग कोबरा रहता है.

इसकी लंबाई 23 फ़ुट 9 इंच बताई जाती है.

सामान्य तौर पर किंग कोबरा की लंबाई 12 फ़ुट से अधिक नहीं होती है.

किंग कोबरा की गिनती दुनिया से सबसे जहरीले सांपों में होती है.

किंग कोबरा भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र, फ़िलीपींस और इंडोनेशिया में खूब पाए जाते हैं.

भारत में किंग कोबरा को नागराज भी कहते हैं.