Mar 7, 2024, 01:24 PM IST

इंसानों को छूने पर क्यों लगता है करंट, समझें वजह

Nilesh

कई बार कुछ चीजें लेते या देते समय लोगों को लगता है करंट जैसा झटका

हैरानी की बात यह होती है कि इनमें से कोई भी शख्स बिजली के संपर्क में नहीं होता है

इसके बारे में चर्चाएं होती हैं कि मोबाइल के टावर की वजह से ऐसे करंट लगते हैं

क्या आप जानते हैं कि इस तरह इंसानों से इंसानों को करंट लगने की वजह क्या होती है?

दुनिया की हर चीज इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से बनी हुई होती है

इलेक्ट्रॉन निगेटिव तो प्रोटॉन में पॉजिटिव चार्ज होता है और न्यूट्रॉन होता है न्यूट्रल

बिजली का करेंट तभी फ्लो करता है जब चार्ज का डिफरेंस होता है

इसी तरह कभी इंसानी शरीर में इलेक्ट्रॉन का असंतुलन होने पर छूते ही करंट लगता है

यही वजह है कि कुछ लेते या देते समय जैसे ही हम किसी को छूते हैं जोरदार झटका लगता है