Sep 8, 2024, 03:22 PM IST
भारत की नदियों के क्यों दीवाने हो गए थे मुगल बादशाह?
Smita Mugdha
मुगलों ने भारत पर 200 साल से ज्यादा राज किया और इस दौरान उन्होंने कई नए शहर बसाए थे.
मुगल बाहर से आए थे लेकिन फिर उन्होंने भारत को ही अपना घर मान लिया और यहां की संस्कृति में रच बस गए थे.
मुगल बादशाह भारत में बहने वाली नदियों से काफी प्यार करते थे. इसकी गवाही उनकी बनाई इमारतें देती हैं.
शाहजहां ने यमुना, रावी और झेलम जैसी नदियों के किनारे ऐतिहासिक महत्व के स्मारक बनाने का काम किया था.
इसी तरह से कहा जाता है कि मुगल बादशाह को गंगाजल में आस्था थी और वह गंगा का जल पीता भी था.
भारत की नदियों से मुगल बादशाहों के लगाव के पीछे सामाजिक और सांस्कृतिक कारण भी था.
भारत में नदियों को पवित्र का दर्ज दिया जाता है और मुगलों ने इसलिए सभी नदियों के प्रति अपना सम्मान दिखाया था.
नदियों के किनारे नए शहर या रहने की जगह बसाना इसलिए आसान था, क्योंकि पानी की किल्लत नहीं होती थी.
नदियों के लिए अपना सम्मान दिखाकर मुगल बादशाहों ने सामाजिक समरसता बनाए रखने की कोशिश की थी.
Next:
भारत के वो 10 लोकप्रिय राजनीतिक नारे जिनसे गूंज उठी राजनीति
Click To More..