Feb 18, 2025, 08:24 AM IST

मुगल बादशाह गांवों से क्यों करते थे नफरत?

Smita Mugdha

मुगल बादशाहों ने भारत में कई नए शहर बसाए और ऐतिहासिक इमारतों का भी निर्माण किया था. 

मुगल बादशाह राजकाज का काम अपने महल से करते थे और आम तौर पर गांव में सिर्फ दौरे के लिए जाते थे. 

क्या आप जानते हैं कि मुगल गांवों में रहने से क्यों कतराते थे और क्यों उन्होंने नए शहर बसाने पर ही जोर दिया था. 

मुगलों ने दूसरे देश से आकर भारत में साम्राज्य विस्तार किया और वह शहरी सभ्यता पर जोर देते थे. 

शहरों और बाजारों को विकसित करने के पीछे एक उद्देश्य यह भी था कि कृषि योग्य भूमि को नुकसान पहुंचाए बिना नई आबादी को बसाया जाए.

शहरों में बनाए जाने वाले बाजार से राजाओं को कर मिलता था और लोगों को  सामान बेचने के लिए जगह भी मिलती थी.

मुगल बादशाहों के बसाए बाजार में दिल्ली का मीना बाजार, आगरा का चांदनी चौक बाजार वगैरह आज भी शहर की रौनक बने हुए हैं.

गांवों में सुरक्षा के लिहाज से भी ज्यादा चुनौतियां होती थीं और इसलिए मुगल बादशाह अपनी सेना और रानियों के साथ महल में ही रहते थे. 

मुगल बादशाहों ने गांवों के किसानों के लिए कई कल्याणकारी काम किए थे. इसमें नए नहर बनाने से लेकर कुएं और बावली बनाने जैसे काम शामिल हैं.