Dec 24, 2024, 02:34 PM IST

ये मुगल बादशाह रोज 5 नहीं बल्कि 6 बार क्यों पढ़ता था नमाज?

Smita Mugdha

मुगल बादशाह औरंगजेब पाबंदी से इस्लाम का पालन करता था और उसने शासन में भी इसका ध्यान रखा था. 

औरंगजेब को हिंदुओं पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने और जजिया जैसे कर थोपने के लिए भी जाना जाता है. 

इस्लाम को मानने वाले सभी लोगों पर हर रोज दिन में 5 बार नमाज पढ़ने की पाबंदी होती है. 

क्या आप जानते हैं कि इस्लाम का सख्ती से पालन करनेवाला औरंगजेब दिन में 5 बार नमाज नहीं पढ़ता था. 

दरअसल औरंगजेब इस्लाम के मुताबिक फर्ज 5 नमाज तो पढ़ता ही था वह रात में तहज्जुद की नमाज भी पढ़ता था. 

तहज्जुद की नमाज दिन की 5 नमाज की तरह फर्ज नहीं होती है, लेकिन माना जाता है कि इससे बहुत सबाब मिलता है. 

औरंगजेब अपनी पूरी जिंदगी में रोज फर्ज 5 नमाज के साथ ही छठी तहज्जुद की नमाज भी पाबंदी से पढ़ता था. 

औरंगजेब ने हिंदुओं के होली-दिवाली जैसे त्योहार मनाने पर रोक लगाई थी और भी कई प्रतिबंध लागू किए थे.

औरंगजेब की गिनती मुगल ही नहीं भारतीय इतिहास के सबसे क्रूर शासकों में से एक के तौर पर की जाती है.