May 26, 2024, 12:43 PM IST

जब 3 राजाओं ने मिलकर पहनाई थी वायसराय की बीवी को साड़ी 

Aditya Prakash

अंग्रेजी हुकूमत का दौर था. उन दिनों पटियाला, कपूरथला और धौलपुर के राजाओं के नाम खूब शानो-शौकत से लिए जाते थे. इन तीनों राजाओं के बीच दोस्ती भी खूब थी. 

तीनों राजाओं के नाम वायसराय की बीवी को साड़ी पहनने के भी किस्से मशहूर हैं.

इस बारे में जेवियर मोरो ने अपनी मशहूर पुस्तक 'पैशन इंडिया' में तफ्सिल से लिखा है.

हुआ ये कि वायसराय लार्ड कर्जन भारत आए तो कपूरथला, पटियाला और धौलपुर के राजा नए वायसराय और उनकी पत्नी लेडी कर्जन के करीबी बन गए. 

तीनों राजाओं ने शिमला में मिसेज कर्जन को डिनर पर आमंत्रित किया.

लेडी कर्जन ने पटियाला राज्य की धरोहर मोतियों का कीमती हार और दुर्लभ नीले हीरों से जड़ा मुकुट पहना था.

महाराजा पटियाला कहने लगे कि ये गहने तो साड़ी पर ही जचेंगे, आपको मेरी दादी की साड़ी पहननी चाहिए.

बाकी के दोनों राजा भी जोर देने लगे कि साड़ी में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.

लेडी कर्जन ने भी खुशी-खुशी इनकी बात मान ली, और सोने की जड़ी वाली साड़ी पहन ली.

तीनों राजाओं ने लेडी कर्जन के साथ साड़ी में एक तस्वीर भी क्लिक करवाई. ये तस्वीर ब्रिटिश पत्रिका में जा छपी.

इस तस्वीर पर खूब हंगामा हुआ, लॉर्ड कर्जन इसे लेकर तीनों राजाओं पर खूब गुस्सा हुए और तीनों के शिमला में आने पर पाबंदी लगा दी गई.