Mar 22, 2024, 02:00 PM IST

World Water Day: बेंगलुरु की तरह इन 5 शहरों में भी है पानी की कमी

Anamika Mishra

बेंगलुरु में कई दिनों से गंभीर जल संकट बना हुआ है. जल संकट का मुख्य कारण कम बारिश है.  

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी से अबतक देश के 60 प्रतिशत हिस्सों में कम या बिल्कुल बारिश नहीं हुई है. 

देश के 75 बड़े जलाशयों में पानी का स्तर 40% से भी नीचे पहुंच चुका है. 

बेंगलुरु के बाद अब इन 5 बड़े शहरों में भी जल संकट के आसार बनते नजर आ रहे हैं.

हैदराबाद में 2760 एमएलडी पानी की जरूरत है लेकिन वहां 2500 एमएलडी पानी ही उपलब्ध है.

वहीं चेन्नई में 1400 एमएलडी पानी की जरूरत है लेकिन वहां 1060 एमएलडी पानी ही उपलब्ध है.

मुंबई की बात करें तो यहां 4200 एमएलडी पानी की जरूरत है लेकिन सिर्फ 3950 एमएलडी पानी ही उपलब्ध है.

इसके बाद जयपुर में 700 एमएलडी पानी की जरूरत है लेकिन वहां 630 एमएलडी पानी ही उपलब्ध है.  

भारत की राजधानी दिल्ली भी इस संकट से दूर नहीं है, यहां 1290 एमएलडी पानी की जरूरत है लेकिन सिर्फ 943 एमएलडी पानी ही उपलब्ध है.