Feb 5, 2024, 12:48 PM IST
नीता अंबानी की फेवरेट साड़ियां हमेशा ट्रेंड में रहती है
Ritu Singh
नीता अंबानी की फेवरेट साड़ियों की लिस्ट में टॉप में कौन सी साड़ी है क्या आप जानती हैं.
.ये हैंडमेड साड़ी न केवल आपकी खूबसूरती को निखारती है, बल्कि एक स्टेट्स सिंबल भी है.
इस साड़ी का नाम है पाटन पटोला. जी हां अक्सर आपने मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी को इस साड़ी में देखा होगा.
गुजराती पाटन पटोला साड़ी की अपनी एक अलग पहचान और लोकप्रियता है. खास बात ये है कि अब पाटन पटोला के सूट और दुप्पेट भी फैशन में हैं.
पटोला डिजाइन के करीब 900 साल पुराना होने की बातें कही जाती है. साल साल भर की कड़ी मेहनत के बाद एक सादी तैयार होती है.
इस पाटन पटोला साड़ी को 900 साल पुराना बताया जाता है लेकिन खास बात ये है कि इसका फैशन कभी जाता नहीं है.
ये साड़ियां अपनी डिजाइन और कीमत में भी खास हैं. इन साड़ियों की कीमत 10 हजार से लेकर 6 लाख तक की होती है.
Next:
ये 5 तरह के लोग होते हैं घबराहट के आसान शिकार
Click To More..