Oct 1, 2024, 04:36 PM IST

दिनभर उदासी और थकावट महसूस कराती हैं ये 5 आदतें

Abhay Sharma

लोगों की कुछ आदतें दुख, उदासी और थकावट का कारण बनती हैं. इसलिए जितना जल्दी हो सके व्यक्ति को इन आदतों में सुधार कर लेना चाहिए. 

इन आदतों को बदलकर आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं. जानें ऐसी ही 5 आदतों के बारे में जो उदासी और थकावट महसूस कराती हैं.  

फिजिकल एक्टिविटी की कमी, ज्यादा आलस करने की आदत आपको भीतर से कमजोर बनाती है. यह मेंटल हेल्थ के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सही डाइट न लेने से डिप्रेशन, चिंता और फोकस में कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए खानपान में लापरवाही न करें.  

मेंटल और फिजिकल हेल्थ दोनों के लिए ही सूरज की रोशनी लेना जरूरी है. इसलिए रोजाना कम से कम 20 से 30 मिनट धूप जरूर सेकें. 

 पर्याप्त नींद न लेने से डिप्रेशन, चिंता और तनाव के साथ फोकस में कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में आपको तुरंत ये आदत सुधार लेनी चाहिए.  

इसके अलावा नेगेटिविटी से घिरे रहना और हर वक्त नेगेटिव सोचना आपको कमजोर बनाती है. इससे आप दिनभर उदासी और थकावट महसूस करेंगे.