Feb 13, 2025, 11:12 AM IST

कंगाली की राह पर ले आती हैं ये आदतें 

Abhay Sharma

ऐसा कहा जाता है कि लोग अपना भविष्य नहीं तय करते, वे अपनी आदतें तय करते हैं और उनकी आदतें ही उनका भविष्य तय करती हैं. ऐसे में अच्छी-बुरी आदतों पर ध्यान देना चाहिए.

आज हम आपको ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से इंसान के हाथ से पैसा रेत की तरह फिसलता है. कितना भी कमा लें पैसा टिकता नहीं.. 

बहुत ज्यादा शॉ ऑफ करना और दूसरों से तुलना करते हैं उन चीजों पर खर्च करना, जिनकी आपको जरूरत नहीं है. ये आदत आपको कंगाली के रास्ते पर ला सकती है. 

इसके अलावा अगर आप बजट नहीं बना रहे हैं और अपने द्वारा खर्च किए गए पैसे को ट्रैक नहीं करते हैं तो पैसे को सही मायने में नियंत्रित करना संभव नहीं है.

वहीं अगर आपकी व्यक्तिगत आदतें हैं जो आपको बहुत अधिक खर्च करा रही हैं, तो आपको उस क्षेत्र में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, फिजूलखर्ची की आदत इंसान को हमेशा तंगहाली में रखती हैं,  इनका जेब हमेशा खाली रहता है. इस आदत में सुधार करनी चाहिए. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार आलस करने वाले लोगों से माता लक्ष्मी नाराज होती हैं, ऐसे लोगों के हाथ में कभी पैसा नहीं टिकता और जीवन तंगहाली में गुजरता है. 

ऐसे में अगर आप पैसों की तंगी दूर करना चाहते हैं तो इन आदतों में सुधार जरूर करें. इससे आपको खराब आर्थिक स्थिति से निबटने में मदद मिल सकती है.