Jan 23, 2025, 03:14 PM IST

5 Relationship Trends, जिनके बारे में जानकर रह जाएंगे दंग

Abhay Sharma

आज के डिजिटल युग में Relationship डेटिंग, ब्रेकअप और पैच-अप से आगे बढ़ चुके हैं, आए दिन नया-नया रिलेशनशिप ट्रेंड देखने को मिल रहा है. 

आज हम आपको ऐसे ही 5 अजीबो-गरीब रिलेशनशिप ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. तो आइए जानें इनके बारे में... 

फ्रीक मैचिंग, यानी एक ऐसा पार्टनर ढूंढना जो आपके जुनून, आपकी हॉबीज, आपके सपनों को समझ सके और उनमें आपका साथ दे, Gen Z के बीच यह काफी ट्रेंड में है. 

Boyfriend On Rent, यह ट्रेंड वियतनाम में महिलाएं विवाह के दबाव से बचने के लिए अपना रही हैं. हालांकि अब यह चलन दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है. 

Wedding destroyer: मजाक में शुरू हुआ काम अब एक बड़ा बिजनेस बन चुका है, इसके लिए आदमी एक सीक्रेट लवर के रूप में सामने आता है और शादी को बीच में रोक देता है.  

Boyfriend On Rent जैसा ही एक ट्रेंड GF On Rent जापान में इन दिनों काफी चल रहा है, अकेलेपन से छुटकारा पाने के लिए यह ट्रेंड अब काफी वायरल है. 

फॉक्सबेइंग, जिसका मतलब है सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड होने का दिखावा करना, सामाजिक दबाव से निपटने के लिए यह तरीका काफी आम हो चुका है.

इसके अलावा DADT - न पूछो न बताओ, लिविंग अपार्ट टुगेदर, सिमर डेटिंग, माइक्रो-मैंसिंग, नैनोशिप जैसे Relationship Trends भी खूब चलन में हैं.