May 11, 2024, 01:44 PM IST

इन 5 मौकों पर चुप्पी साध लेने में ही है समझदारी

Aman Maheshwari

कई लोगों की खूब बोलने की आदत होती है. लेकिन हर जगह पर मुंह खोलना अच्छा नहीं होता है. कई ऐसी स्थितियां होती हैं जहां व्यक्ति को शांत रहना चाहिए.

चलिए आपको ऐसे 5 मौकों के बारे में बताते हैं जब इंसान को बोलने की जगह चुप रहना चाहिए. इन मौकों पर चुप रहना अच्छा होता है.

अगर कोई व्यक्ति किसी की बुराई कर रहा है तो आपको चुप रहना चाहिए. ऐसे में आपका राय व्यक्त करना मुश्किल में डाल सकता है.

किसी घटना के बारे में अधूरी जानकारी होने पर भी कुछ नहीं बोलना चाहिए. ऐसे में आपका मजाक बन सकता है. इस मौके पर चुप ही रहें.

आप अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं और सामने वाला व्यक्ति आपकी बात नहीं सुन रहा है तो इस स्थिति में चुप रहें. इन लोंगो आपके दुख से मतलब नहीं होता है.

अगर कोई दुखी व्यक्ति आपके समाने अपना दुख और परेशानी बता रहा हो तो आपको चुप रहना चाहिए. उसकी बात को शांत होकर सुनना चाहिए.

कोई बड़ा आपके ऊपर गुस्सा कर रहा हो तो आपको बिल्कुल चुप रहना चाहिए. इससे उसका क्रोध शांत हो जाएगा. माफी मांगने के लिए सामने वाले का गुस्सा शांत होने के बाद सही समय का इंतजार करें.