Jan 8, 2025, 03:46 PM IST

असली बनारसी साड़ी की पहचान बताती हैं ये 5 निशानियां

Meena Prajapati

भारत में हर स्त्री को बनारसी साड़ी पसंद है. ये हैंडीक्राफ्ट का अनमोल रत्न है.

बनारसी साड़ियों पर जिस तरह का काम किया जाता है उस वजह से ये काफी महंगी होती हैं. 

पर, इनकी बढ़ती मांग के चलते दुकानदार नकली बनारसी साड़ियां भी महंगे दामों में बेच देते हैं.

यहां हम आपको बता रहे हैं असली बनारसी साड़ी को पहचानने के पांच तरीके. 

असली बनारसी साड़ी की बुनाई हॉरिजॉन्टल डायरेक्शन में होती है. 

बुनाई

बनारसी साड़ी की किनारी पर पिन के निशान होते हैं. किनारी को टाइट रखने के लिए कील से पिन किया जाता है.  

निशान

प्योर बनारसी साड़ी का धागा जलकर खाक हो जाता है. वहीं, नकली बनारसी साड़ी का धागा प्लास्टिक का होता है.

धागा

बनारसी साड़ी की चमक आर्टिफिशियल धागों से काफी अलग होती है. ये छूने में मुलायम होती है.  

चमक

असली बनारसी साड़ियों में जरी यानी जरदोजी का काम सोने और चांदी के रंग वाले सिल्क के बारीक धागों से होता है.

पैटर्न