Apr 12, 2025, 03:16 PM IST

बीवी को पटाकर रखने के 5 तरीके

Kuldeep Panwar

पति-पत्नी का रिश्ता बेहद नाजुक होता है. जरा सी भी लापरवाही दोनों के जन्म-जन्मांतर के रिश्ते को तलाक की सरहद तक ला सकती है.

किसी भी पति के लिए अपनी पत्नी को पटाकर रखना यानी खुश रखना आसान खेल नहीं है. इसके लिए उसे बहुत सारी बातें ध्यान में रखनी पड़ती हैं.

आजकल हर चीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जा रही है. क्या आपने कभी किसी AI से पति-पत्नी के रिश्ते पर बात की है.

एक्स (पहले ट्विटर) का AI Grok बेहद चर्चा में है, जिससे आप किसी भी मुद्दे पर बात कर सकते हैं. ग्रोक ने हसबैंड-वाइफ रिलेशनशिप पर टिप्स दी हैं.

Grok के मुताबिक, हर घरवाली अलग होती है, लेकिन प्यार और थोड़ी समझदारी से ज्यादातर सेट हो जाती हैं. इसके लिए ये 5 टिप्स आजमा लीजिए.

पति को रोजाना टाइम निकालकर पत्नी की बात सुननी और उसका प्यार से जवाब देना चाहिए. गुस्सा कम करना है और उसकी तारीफ ज्यादा.

पत्नी को छोटे-छोटे सरप्राइज देने चाहिए. कभी फूल, कभी पसंद की चीज लाकर दें. बजट छोटा हो तो बस एक चाय बनाकर साथ में पी लें, मूड फ्रेश हो जाएगा.

पत्नी की घर में मदद करनी चाहिए. थोड़ा बर्तन धो दें तो कभी बच्चों को संभाल लें. पत्नी देखेगी कि आप परवाह करते हैं, तो प्यार अपने आप बढ़ेगा.

थोड़ा रोमांस का टच बनाएं. रात को थोड़ा माहौल बनाएं. कोई पुरानी याद पर बात कीजिए या बस पास बैठकर प्यार से हाथ पकड़ लीजिए. 

पति सब्र रखे. पत्नी कभी गुस्सा करे या मूड ऑफ हो, तो झगड़ा मत बढ़ाओ. चुपचाप उसे थोड़ा स्पेस दो, फिर प्यार से मनाने की कोशिश करो.