Jun 8, 2025, 07:50 AM IST

बालों को घना-मजबूत बनाएंगे ये तेल, गर्मियों में ऐसे करें इस्तेमाल

Jyoti Verma

नारियल तेल में फैटी एसिड की मात्रा ज्यादा होती है, जो बालों को मजबूत बनाता है. प्रोटीन की कमी को पूरा करता है और स्कैल्प को गहराई से पोषण देता है. इसे हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करना चाहिए और बाल धोने से ठीक आधा घंटा पहले लगाना चाहिए. 

आर्गन ऑयल, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.यह रूखे बालों को नमी देता है, और बालों के तेजी से घना बनाने में मदद करता है. इसे नारियल के तेल में मिलाकर लगाए. 

कैस्ट्रोल ऑयल पोषक तत्वों से भरा होता है और यह काफी गाढ़ा होता है. यह बालों को जड़ों से मजबूत करने और सिर में मालिश के बाद ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है. इसे भी नारियल के तेल के साथ मिलाकर लगाने से ज्यादा फायदा होता है. 

जोजोबा ऑयल बालों में नमी की कमी को पूरा करता है. सीबम प्रोडक्शन को बैलेंस करने में मदद करता है और बालों को बढ़ाता है. इस तेल को भी नारियल के तेल के साथ मिक्स करके लगाने से कई फायदे मिलते हैं. 

रोजमेरी ऑयल झड़ते हुए बालों को रोकने में मदद करता है और घना बनाता है. इसे भी नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं, जल्द रिजल्ट मिलेगा.

ऑलिव ऑयल विटामिन से भरपूर होता है. यह भी बालों को टूटने से बचाता है. यह गर्मी और बारिश के कारण खोई हुई नमी को वापस लाता है. इस तेल को भी नारियल के तेल में मिक्स करके लगाएं. 

बादाम का तेल में मिनरल, फैटी एसिड, और विटामिन है, जो कि बालों नमी देता है. इस तेल को गर्मियों में रेगुलर लगाने से बाल मजबूत बनते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.