Jul 5, 2025, 02:57 PM IST
चाय के साथ भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये 7 चीजें
Sumit Tiwari
हमें चाय के साथ कुछ चीजें है जो कभी नहीं खानी चाहिए. ये नुकसानदायक हो सकता है.
चाय के साथ कभी-भी पकोड़े नहीं खाने चाहिए. इससे लीवर कमजोर हो सकता है.
सफेद ब्रेड जो मैदे से बनी होती है. इसे कभी भी चाय के साथ नहीं खाना चाहिए.
टोस्ट, ब्रेड को सेंककर बनाया जाता है. ये ब्लड प्रेशर को हाई कर सकता है.
चाय के साथ नमकीन खाने से पेट में जलन और कब्ज भी बढ़ सकती है.
चाय और फल को कॉम्बिनेशन भी बिल्कुल सही नहीं होता है. ये भी नुकसान दायक हो सकता है.
चाय में बिस्किट डुबोकर खाने से वजन बढ़ सकता है. ये डायबिटीज के खतरे को बढ़ा देता है.
चाय के साथ रोस्टेड नट्स खाना भी हल्दी नहीं होता है. इससे भी कई तरह की रोग हो सकते हैं.
Next:
ये 5 तरह के लोग होते हैं घबराहट के आसान शिकार
Click To More..