Aug 12, 2024, 01:02 PM IST

किडनी में बार-बार स्टोन बनाने के हैं ये 8 कारण 

Ritu Singh

किडनी में स्टोन अगर बार-बार हो रहा है तो समझ लें इसके पीछे क्या कारण हैं.

डायबिटिज मरीजों के यूरिन में एसिड की मात्रा अधिक होने से किडनी स्टोन का खतरा बढ़ता है.

डिहाइड्रेशन होने से यूरिन कम बनता है, यूरिन में मौजूद साल्ट क्रिस्टल बनकर किडनी में जमकर स्टोन बन जाता है

जंक फूड में अधिक सोडियम, साल्ट और कैलोरी होते है. यह किडनी स्टोन की समस्या को बढ़ाते है.

अगर यूरिक एसिड बहुत ज्यादा बन रहा तो भी किडनी में स्टोन का निर्माण होने लगता है.

यूरिन ट्रैक्ट में शारीरिक असमान्यता से पेशाब कम आता है, इससे साल्ट किडनी में इकट्ठा होकर  स्टोन का रूप ले लेता है. 

आंत की सर्जरी से गुजरे लोगो में ऑक्सलेट को निकालने में परेशानी होती है. यह किडनी स्टोन का खतरा बढ़ाता है. 

हार्मोंनस असंतुलन होने पर यूरिन, कैल्शियम को अधिक निकालकर किडनी स्टोन का निर्माण करता है.

हैरिडिटी के कारण भी किडनी में स्टोन होता है. 

किडनी में स्टोन होने पर पेशाब करते समय दर्द,  पेशाब में खून,पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द, पेट दर्द, बुखार और पेशाब से बदबू का आना शुरू हो जाता है.