Jul 4, 2025, 02:40 PM IST
चेहरे की स्किन बेजान, रूखी और डल होने लगे तो आमतौर पर सबसे पहले स्क्रबिंग करना जरूरी समझा जाता है.
क्योंकि चेहरे पर स्क्रब करने से डेड स्किन हट जाती है और पोर्स साफ होते हैं, इससे स्किन को नई जान मिलती है.
हालांकि स्क्रब को जरूरत से ज्यादा या गलत तरीके से करने पर यह फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है.
ऐसे में आइए जान लेते हैं कि आप अपनी स्किन के हिसाब से चेहरे पर कितनी बार स्क्रब कर सकते हैं.
बता दें कि ऑयली और नॉर्मल स्किन वाले लोग हफ्ते में 2 बार स्क्रब कर सकते हैं, इससे स्किन ग्लोइंग दिखती है.
इसके अलावा अगर आपकी स्किन सेंसेटिव और ड्राई स्किन है तो हफ्ते में 1 बार ही हल्के हाथों से स्क्रब करें.
बता दें कि स्क्रब करने से पहले चेहरा साफ करें और थोड़ा गीला कर हमेशा हल्के हाथों से स्क्रब करें.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी, स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)