Dec 19, 2024, 10:27 PM IST

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए इस चीज को पानी में डालकर लें स्टीम

Aditya Katariya

सर्दियों के मौसम के कारण उम्र बढ़ने और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे और रूखापन दिखने लगता है.

सर्दियों में अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए एलोवेरा जेल को पानी में मिलाकर स्टीम लेना एक बेहतरीन उपाय है. आइए जानते हैं कैसे और क्यों.

स्टीम आपकी त्वचा के पोर्स को खोलने और गंदगी को दूर करने में मदद करती है. एलोवेरा जेल के एंटी-बैक्टीरियल गुण इस प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाते हैं.

सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है. एलोवेरा जेल में मौजूद नमी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करती है.

एलोवेरा जेल में मौजूद विटामिन और  मिनरल्स स्किन सेल्स को रीजेनरेट करने में मदद करते हैं.

एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें. गर्म पानी में 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जेल डालें.

अपने चेहरे को बर्तन से कुछ दूरी पर रखें और इसे तौलिए से ढक लें ताकि भाप आपके चेहरे पर केंद्रित रहे. 5 से 10 मिनट तक स्टीम लें.

 Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.