May 31, 2024, 11:13 AM IST

गर्मी में खूब चला रहे AC तो इन Safety Tips का भी रखें ध्यान

Aman Maheshwari

दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी के बीच लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग गर्मी से राहत के लिए घरों में पूरा दिन एसी चलाते हैं.

एसी चलाने से घर को ठंडा रख सकते हैं. लेकिन इसकी अच्छे से देखभाल भी जरूरी है, वरना एसी ब्लास्ट और आग लगने जैसे हादसे हो सकते हैं.

आपको ऐसी किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए एसी चलाते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. एसी चलाने से पहले अच्छे से इसकी सर्विस कराएं.

एसी के आउटडोर यूनिट को धूप से बचाने के लिए इसके ऊपर शेड लगाएं. ऐसा न करने पर यह जल्दी गर्म होगा और हादसे का खतरा भी अधिक होगा.

घर के कूल होने के बाद थोड़ी देर के बाद एसी को बंद कर देना चाहिए. इससे एसी के कंप्रेसर को आराम मिलता है. आप 2 घंटे के बाद 5-10 मिनट के लिए एसी बंद करें.

ज्यादा गर्मी होने पर एसी को कम तापमान पर न चलाएं. बाहर 40-45 डिग्री सेल्सियस तापमान है तो एसी को 16 की जगह 22-24 डिग्री सेल्सियस पर रखें.

एसी को अधिक चला रहे है तो सावधान हो जाए इससे ओवरहीटिंग के कारण हादसा हो सकता है. आपको एसी के लिए इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए.