Dec 22, 2024, 09:55 AM IST

पार्टनर की इन 5 आदतों से रहें सावधान, वरना कहीं के नहीं रहेंगे

Aditya Prakash

कॉल या मैसेज को अनदेखा करना: पार्टनर की इस आदत आपको गंभीरता से लें. हो सकता है कि पार्टनर आपमें दिलचस्पी नहीं ले रहा हो.

अत्यधिक झूठ बोलना: यदि आपका पार्टनर हद से ज्यादा झूठ बोलता है, तो आपको बिल्कुल सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे पार्टनर के साथ रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं चलते हैं.

लड़ाई-झगड़े की आदत: ऐसे पार्टनर जो बात-बात पर लड़ने-झगड़ने लगता हो. क्योंकि ऐसे पार्टनर के साथ आपका रिश्ता पूरी तरह से टॉक्सिक हो जाता है.

एक्स का जिक्र करना: अपका पार्टनर यदि बार-बार अपने एक्स को याद कर रहा है, तो आपको सचेत हो जाने की जरूरत है. इसका अर्थ है कि वो पूरी तरह से आपके साथ रिश्ते में नहीं है.

मैन्युपुलेट करना: यदि आपका पार्टनर आपको मैन्युपुलेट करते है, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे लोग किसी के भी अपने नहीं होते हैं.

रिश्ते में पार्टनर को समझना और उसपर विश्वास करने जैसे जरूरी है, वैसे ही पार्टनर को लेकर सावधानी बरतना भी बेहद अहम है.

ब्रेकअप या किसी भी तरह से रिश्ता टूटना का असर लोगों के मेंटल पीस पर पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि रिश्तों को लेकर सतर्क और सावधान रहा जाए.